Gau Seva Kechua Khaad
Weight: 1250gms
'गौ सेवा' केंचुआ खाद
('पौधों के लिए माँ के दूध जैसी पोषक)
खेती, बाग-बगीचे व पेड़-पौधों के लिए सम्पूर्णतया हानिरहित देशी गाय के पवित्र गोबर से उत्पादित केंचुआ खाद ।
5 किलो ,20 किलो एवं 50 किलो में भी उपलब्ध ।
गवांचैवानुगमन सर्वपाष प्रणाशनम् ।।
गौओं की सेवा करनी चाहिए। उनका अनुगमन करना चाहिए, जैसे गौ प्रसन्न रहे वैसा ही प्रयत्न करना चाहिए, इससे पाप नष्ट होते है। 'गौ' में देवत्व व तीर्थत्व का निवास है। '
गौ सेवा' केंचुआ खाद की प्रमुख विशेषताएँ:
* रासायनिक खाद के लगातार प्रयोग से नष्ट हो रही जमीन की उर्वराशक्ति के कारण जमीन अनुपजाऊ / बंजर हो रही है। गौ सेवा केंचुआ खाद जमीन की उर्वराशक्ति की रक्षा कर उपजशक्ति को बढ़ाती है। यह जमीन के संपूर्ण पोषण के लिए वरदानस्वरूप है। 'गौ सेवा' केंचुआ खाद, जमीन की भौतिक व रासायनिक दशाओं को सम बनाये रखकर जमीन की ऊपरी संरचना को सुधारती है। वायु मिश्रण में मददकर, जमीन को नरम (पोली) बनाती है जिससे जल धारणशक्ति में भी वृद्धि होती है एवं पौधों को आसानी से पोषण प्राप्त होता है और अच्छी वृद्धि होती है।
'गौ सेवा' केंचुआ खाद, भूमि में लाभदायक जीवाणुओं की वृद्धि कर हानिकारक जीवाणुओं को हटाती है एवं जमीन को निरोगी रखती है। यह कुदरती रूप से क्रियाशील बहुत ही असरकारक खाद है। इसके नियमित प्रयोग से जमीन को संपूर्ण पोषक तत्व मिलते हैं। इसे सभी प्रकार के पेड़-पौधों में डाला जा सकता है।
'गौ सेवा' केंचुआ खाद से पूरा लाभ लेने हेतु:
इसका प्रयोग नमीयुक्त जमीन में सायंकाल किया जाना चाहिए एवं प्रयोग के बाद आवश्यकतानुसार सिंचन करना चाहिए।
उत्पादक संत श्री आशारामजी गौशाला
बाईपास टॉक रोड़, निचाई, जि. टॉक, राजस्थान-304921, फोन : 93513179914
160
650
130
38
220
140
30
6
15
4
45
70
600
650
650
650
600
550
5
70
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.