
My Own, Like Me...
HOMOEO FEMITABS (Uterine Tonic)
मुझ जैसी, मेरी अपनी
होमियो फेमिटैब्स (गर्भाशय पोषक)
M.R.P: 150.00
Contents:
Abroma Augusta HPI 3x
Agnus Castus HPI 3x
Calcarea Phos HPI 3x
Gossypium Herb HPI 3x
All in equal proportion.
Indications:
It regulates menstrual irregularities as Amenorrhea, Dysmenorrhea, Leucorrhoea, Sterility from uterine torpor, increases conception chances, Checks uterine infections, and infertility.
लाभः मासिक धर्म से संबंधित कष्ट जैसे मासिक का न आना, दर्द के साथ होना, श्वेत प्रदर, गर्भाशय की विकृतिजन्य बाँझपन, वन्ध्यत्व आदि को दूर कर गर्भाशय को सशक्त कर गर्भाधान में सहयोग करता है ।
Dosage: Chew 1-1 tablet thrice a day or as directed by the physician.
सेवन-विधिः 1-1 टैब दिन में तीन बार चूसकर या चिकित्सक की सलाह अनुसार ।
2. होमियो फेमी केअर (Uterine Tonic)
शास्त्रों के अनुसार नारी की तुलना जल से की जाती है और जल रस रुप है और रस तरल होता है अर्थात नारी का स्वभाव तरल होता है जिसकी वजह से नारियाँ सहज ही अपने मनोभाव व्यक्त नहीं कर पाती और पहले तो नारी के निर्णय को पुरुष प्रधान समाज महत्व ही नहीं देते थे जो अब कुछ कुछ संभव हुआ है, अपने सहज मनोभावों को दबाए रखने और व्यक्त न करने की वजह से विषेश कर भारतीय नारियों में कई सारे रोग पनपने लगते है ।
कहा भी गया है... बिमारियाँ मन में उपजती है और तन में पनपती है ।
नारियों के शरीर में सबसे संवेदनशील अंग होते है – गर्भाशय, ओवरिज, फेलोपियन ट्यूब्स और स्तन...मात्र इनकी बजह से नारी की देह, पुरुष देह से भिन्न होती है और जब जब नारी चिंता, व्याकुलता, तनाव, अवसाद, उद्वेग, घबराहट, क्रोध आदि मनोभावों से ग्रस्त हुई हों और इन्हें अनुकुलता से प्रकट नहीं कर पाई हों, तब यही मनोभाव, मनोरोग में बदल जाते है जो आगे चलकर भौतिक रुप से नारी के संवेदनशील अंगों में जमा होते है और समय पाकर PCOD/PCOS, सीस्ट्स, ट्यूमर, फायब्राईड, अनियमित मासिक, श्वेत व रक्त प्रदर, बाँझापन, डिस्मेनोरिया, हार्मोनल इम्बैलेन्स जैसे आदि अनेक रोगों में बदल जाते है ।
अब यदि उक्त रोगों का उचित समय पर सही निदान और समचिकित्सा(Curative treatment) न हुआ और स्त्री उसी प्रकार की परिस्थितियों से गुजरती रही तो संबंधित अंगो में कैंसर जैसा घातक रोग तक पैदा होने की संभावना बन जाती है, अतः कोशिश की जाये की माताओं-बहनों को मानसिक क्लेश न दिया जाए और जो माताऐं-बहनें उक्त स्त्री रोगों से ग्रसित है उन्हे कोशिश करके समचिकित्सा अर्थात होमियो चिकित्सा के लिए प्रेरित किया जाये ।
माताओं-बहनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर संभव समऔषधियों (होमियो-औषधियों) का चयन कर के हमने बनाया होमियो फेमी केअर सिरप जो एक प्रकार से नारियो का परम मित्र है जो नारियों में होने वाले समस्त मनोविकारों और देह विकारों को जड़मूल से खत्म करके उन्हें देता है संपूर्ण आरोग्य ।
होमियो फेमी केअर सिरप से पूरा लाभ लेने के लिए इसके साथ अवश्य प्रयोग करें होमियो फेमीटैब्स...।
सेवन-विधिः 1-1 चम्मच दिन में दो बार या चिकित्सक की सलाह अनुसार
50
30
50
30
80
45
15
40
50
40
40
90
15
50
25
40
80
60
25
25
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.