
केश सुरक्षा सेट (Suraksha Set)
Amla Kesh Tel: Rs. 70.00
Aloe Vera Shampoo: Rs. 75.00
Sada Bahar Tel: Rs. 65.00
लाभ:- “केश सुरक्षा सेट” के नियमित प्रयोग से बालों का झड़ना, असमय बालों का सफ़ेद होना बंद होता है। सिर में अगर रूसी है तो वो भी दूर होती है। इसका नियमित प्रयोग बालों को पोषण देता है । और बाल भी बढ़ते हैं । सिर का गंजापन भी दूर करता है। यह बालों को चमकदार, नमीयुक्त व मुलायम (Soft) बनाता है। घुँघराले बालों की लोच भी कम होती है। सिर की त्वचा में सूजन का प्रतिरोध करके गर्मी के नुकसान से बालों की रक्षा करता है। मस्तिष्क की कमजोरी नष्ट होकर स्मरणशक्ति भी बढ़ती है।
प्रयोग विधि:- घृतकुमारी (एलोवेरा) शैम्पू से बाल धोने के बाद बालों को टॉवेल से पोंछकर सुखा लें। फिर आँवला-भृंगराज केश तेल हथेली में लेकर अच्छी तरह से बालों की जड़ों में लगाएँ एवं कंघी कर लें। दिन भर आँवला-भृंगराज केश तेल सिर पर लगे रहने दें एवं रात को सोने के 1 घंटे पहले सदाबहार तेल सिर के बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मालिश करें। रोज़ इसी प्रकार से "केश सुरक्षा सेट" का प्रयोग करें।
महत्वपूर्ण जानकारीयां:- सफ़ेद हुए बालों में “डाई” का प्रयोग बिलकुल ना करें। ऐसा करने से सिर की त्वचा में खुजली, एलर्जी एवं घाव होने की संभावना अधिक हो जाती है। सिर एवं बालों की समस्या से बचने के लिए धूप में हमेशा सिर पर रुमाल या टोपी पहनकर ही निकलें। खुले सिर धूप में निकलने से बहुत सारे सिर-आँखों एवं कान संबन्धित रोग उत्पन्न होते है। भोजन में मिर्च-मसालों का प्रयोग कम करें। चिन्ता (Tension) ना करें। भोजन में आँवले या जिन खाद्य पदार्थों में विटामिन-सी अधिक मात्रा में होता है उनका सेवन अधिक करें।
40
125
30
50
30
80
45
50
15
30
50
30
60
230
40
90
25
50
30
40
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.