
मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti)
Price Rs. 100/-
लाभः मुलतानी मिट्टी से स्नान करने पर रोमकूप खुल जाते हैं। मुलतानी मिट्टी से रगड़कर स्नान करने से जो लाभ होते हैं उनका एक प्रतिशत लाभ भी साबुन से स्नान करने से नहीं होता। बाजार में उपलब्ध साबुन में चर्बी, सोडा-क्षार और कई जहरीले रसायनों का मिश्रण होता है जो त्वचा व रोमकूपों पर हानिकारक प्रभाव छोड़ते हैं। स्फूर्ति और आरोग्यता चाहने वालों को साबुन के प्रयोग से बचकर मुलतानी मिट्टी से नहाना चाहिए।
मुलतानी मिट्टी या उसमें नींबू, बेसन, दही अथवा छाछ आदि मिलाकर शरीर पर थोड़ी देर लगाये रखें तो गर्मी व पित्तदोष से होने वाली तमाम बीमारियों को यह सोख लेता है। यह घोल लगाने से थोड़ा समय पहले बनाकर रखा जाय।
अपने वेद और पुराणों से लाभ उठाकर जापानी लोग मुलतानी मिट्टी मिश्रित घोल में आधा घंटा टब बाथ करते हैं, जिससे उनके त्वचा व पित्त सम्बन्धी काफी रोग ठीक हुए हैं। आप भी यह प्रयोग करके स्फूर्ति और स्वास्थ्य का लाभ ले सकते हैं।
यदि मुलतानी मिट्टी का घोल बनाकर शरीर पर लेप कर दिया जाय तथा 5-10 मिनट बाद रगड़कर नहाया जाय तो आशातीत लाभ होते हैं।
आप सभी साबुन का प्रयोग छोड़कर मुलतानी मिट्टी से स्नान करें और प्रत्यक्ष लाभ का अनुभव करें।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Multani Mitti:
Benefits: It opens pore of the body. The benefit of taking bath while rubbing body with Multani Mitti is so much beneficial, that can’t be achieved even by a per cent by taking bath with soap. The available soap available in the market contains animal fat, soda, alkali and mixture of many toxic chemicals which leaves bad effect on the pores of the body. Seeker of enthusiasm and healthy body should avoid soap and start using Multani Mitti.
Only Multani Mitti or mixed with lemon juice, chickpea flour, yoghurt or buttermilk can be applied to the body and kept for a while to avoid the possible diseases due to heat. It is recommended to keep the mixture for a while before applying to the body.
With the help of the knowledge of Vedas and Japanese people used to take a tub bath for half an hour with Multani Mitti mixed water. This helped them cure many skin diseases. You can also get enthusiasm and health by using this.
If Multani Mitti mixture with water can be applied and kept on the body for 5-10 minutes and followed by taking shower while rubbing the body can give benefit beyond expectation.
You can also avoid soap and start using Multani Mitti and see the benefit by yourself.
40
225
95
50
15
25
50
22.5
22.5
22.5
22.5
20
20
22.5
22.5
10
50
38
10
60
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.