
Nirapad Vati (निरापद वटी)
Price: 50.00
· निरापद वटी संक्रमण का नाश कर तद्जन्य बुखार, कफ, खाँसी, कमजोरी आदि लक्षणों से शीघ्र राहत दिलाती है। संक्रमण के दुष्प्रभाव से प्राणवह स्त्रोतस (Respiratory System) में होने वाली विकृति को दूर करती है; कफ का नाश करती है। विटामिन सी के द्वारा रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बुखार की उत्कृष्ट औषधि है; साथ में रसायन होने से बलदायक भी है । संक्रमण के प्रभाव से आने वाली कमजोरी को दूर करने में सहायक है । श्रेष्ठ औषधियों से बनी यह निरापद वटी संक्रमण से होनेवाले बुखार व अन्य लक्षणों को दूर करने में अत्यंत लाभदायी है ।
· मात्रा: 2-2-2 गोलीयाँ सुबह-दोपहर-शाम गुनगुने पानी से यथावश्यक समय तक लें ।
सावधानी : बुखार के दौरान पथ्यपालन अत्यावश्यक है । पत्रक में दिये निर्देशों के अनुसार आहार लें।
( सुरक्षा के लिए 2-2-2 गोलीयाँ सुबह-दोपहर-शाम 15 दिन तक लें।)
· बुखार उतरने के बाद आयी हुई कमजोरी को दूर करने के लिए आश्रम में व समितियों के सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध ‘वज्र रसायन’ की 1 गोली दूध अथवा शहद के साथ लें ।
· पथ्यपालन ( निर्देशों के अनुसार आहार लें ।)
· दवाई के साथ आहार का सेवन निम्न प्रकार से करें ।
1. प्रथम दिन: 2 लीटर पानी में 1 चम्मच सोंठ डालकर डेढ़ लीटर शेष रहने तक उबाले।
मात्र यहीं पानी पियें । इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं लें।
2. दूसरे दिन: केवल मूँग का पानी (सूप) दिन में 2 बार लें।
* मूँग का पानी बनाने की विधि: 50 ग्राम साबुत मूँग 4-5 घण्टे भिगोकर रखें । फिर उसमें लगभग एक लीटर पानी तथा अदरक, काली मिर्च, धनिया पाउडर, जीरा, हल्दी व सेंधा नमक डाल के पकायें । लहसुन भी डाल सकते हैं । यथावश्यक मात्रा में पियें ।
3. तीसरे दिन : उपरोक्त विधि से मूँग बनाकर उसका सेवन करें ।
4. चौथे दिन: बुखार न हो तो मूँग के साथ 1-2 रोटी ले सकते हैं । बुखार हो तो केवल मूँग ही लेना है । बुखार उतरने के बाद सामान्य आहार ले सकते हैं ।
सावधानी : बुखार के दौरान केवल ऊपर बताया हुआ आहार ही लेना है । दूध, फल, चावल, दही, छाछ, नारियल पानी आदि का सेवन नहीं करना है ।
साथ में : पानी में तुलसी के पत्ते व हल्दी डाल के उबालें और उसकी भाप दिन में 2 बार लें ।
· घर में गौचंदन धूपबत्ती जलायें अथवा गोबर के कंडे या नीम के पत्ते जलाकर उनका धुआँ सुबह-शाम करें ।
50
30
50
80
45
50
60
25
80
80
100
100
120
270
20
35
50
60
80
125
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.