
पलाश के फूलों का रंग (Palash Colour)
Healthful And Wholesome Palaash (Butea Frondosa) Flower – Colour
The custom instituted by sages of playing Holi with colours prepared from flowers of Palaash (butea frondosa) and other flowers is beneficial for our mental and physical health. One who does not use these colours, remains dejected and disturbed as compared to his counterparts and he suffers more from harm caused by internal heat.
You should play Holi, not with chemical colours, but with colours prepared from Palaash flowers and other natural colours. Natural colours are beneficial for the skin and face.
लाभः
१.जिसकी समिधा यज्ञ में प्रयुक्त होती है, ऐसे हिन्दू धर्म में पवित्र माने गये पलाश वृक्ष को आयुर्वेद ने 'ब्रह्मवृक्ष' नाम से गौरवान्विति किया है। पलाश के पाँचों अंग (पत्ते, फूल, फल, छाल,व मूल) औषधीय गुणों से सम्पन्न हैं। यह रसायन (वार्धक्य एवं रोगों को दूर रखने वाला), नेत्रज्योति बढ़ाने वाला व बुद्धिवर्धक भी है।
२.इसके पत्तों से बनी पत्तलों पर भोजन करने से चाँदी के पात्र में किये गये भोजन के समान लाभ प्राप्त होते हैं।
३.इसके पुष्प मधुर व शीतल हैं। उनके उपयोग से पित्तजन्य रोग शांत हो जाते हैं।
४.पलाश के बीज उत्तम कृमिनाशक व कुष्ठ (त्वचारोग) दूर करने वाले हैं।
५. इसका गोंद हड्डियों को मजबूत बनाता है।
६.इसकी जड़ अनेक नेत्ररोगों में लाभदायी है।
७.पलाश व बेल के सूखे पत्ते, गाय का घी व मिश्री समभाग मिलाकर धूप करने से बुद्धि शुद्ध होती है व बढ़ती भी है।
८.वसंत ऋतु में पलाश लाल फूलों से लद जाता है। इन फूलों को पानी में उबालकर केसरी रंग बनायें। यह रंग पानी में मिलाकर स्नान करने से आने वाली ग्रीष्म ऋतु की तपन से रक्षा होती है, कई प्रकार के चर्मरोग भी दूर होते हैं।
पलाश के फूलों द्वारा उपचारः
1.महिलाओं के मासिक धर्म में अथवा पेशाब में रूकावट हो तो फूलों को उबालकर पुल्टिस बना के पेड़ू पर बाँधें। अण्डकोषों की सूजन भी इस पुल्टिस से ठीक होती है।
2.मेह (मूत्र-संबंधी विकारों) में पलाश के फूलों का काढ़ा (50 मि.ली.) मिलाकर पिलायें।
3.रतौंधी की प्रारम्भिक अवस्था में फूलों का रस आँखों में डालने से लाभ होता है।
4.आँख आने पर (Conjunctivitis) फूलों के रस में शुद्ध शहद मिलाकर आँखों में आँजें।
वीर्यवान बालक की प्राप्ति के लिएः
1.दूध के साथ प्रतिदिन एक पलाशपुष्प पीसकर दूध में मिला के गर्भवती माता को पिलायें,इससे बल-वीर्यवान संतान की प्राप्ति होती है।
पलाश के बीजों द्वारा उपचारः
1.पलाश के बीजों में पैलासोनिन नामक तत्त्व पाया जाता है, जो उत्तम कृमिनाशक है। 3 से 6 ग्राम बीज-चूर्ण सुबह दूध के साथ तीन दिन तक दें । चौथे दिन सुबह 10 से 15 मि.ली. अरण्डी का तेल गर्म दूध में मिलाकर पिलायें, इससे कृमि निकल जायेंगे।
2.बीज-चूर्ण को नींबू के रस में मिलाकर दाद पर लगाने से वह मिट जाती है।
3.पलाश के बीज आक (मदार) के दूध में पीसकर बिच्छूदंश की जगह पर लगाने से दर्द मिट जाता है।
छाल व पत्तों द्वारा उपचारः
1.बालकों की आँत्रवृद्धि (Hernia) में छाल का काढ़ा (25 मि.ली.) बनाकर पिलायें।
2.नाक, मल-मूत्रमार्ग अथवा योनि द्वारा रक्तस्राव होता हो तो छाल का काढ़ा (50 मि.ली.) बनाकर ठंडा होने पर मिश्री मिला के पिलायें।
3.बवासीर में पलाश के पत्तों की सब्जी घी व तेल में बनाकर दही के साथ खायें।
पलाश के गोंद द्वारा उपचारः
1.पलाश का 1 से 3 ग्राम गोंद मिश्रीयुक्त दूध अथवा आँवले के रस के साथ लेने से बल एवं वीर्य की वृद्धि होती है तथा अस्थियाँ मजबूत बनती हैं और शरीर पुष्ट होता है।
2.यह गोंद गर्म पानी में घोलकर पीने से दस्त व संग्रहणी में आराम मिलता है।
----------------------------------------------------------------------------
Palash Flowers : For any urinary problem, one can use with advantage extract of boiled Palash flowers (50 ml) mixed with sweet candy.Put drops of Palash flowers juice in eyes at initial stage of night blindness. Palash flower juice mixed with pure honey may be applied to the eyes in case of Conjunctivitis.
For a Healthy and Robust Progeny : One Palash flower ground in milk should be given everyday to the expecting mother for a healthy and vigorous child.
Palash seeds: In case of worms, 3-6 grams of Palash seed powder may be given with milk for three consecutive days. On the fourth day 10-15 ml castor oil mixed in hot milk should be given to the patient. It will help remove worms from the body.
Leaves : Inhaling the fumes from burning the mixture of dry leaves of Palash and Bel ( the Bengal quince tree Aegle Marmelos), cow ghee and sugar candy mixed in equal quantity purifiles and hones the intellect.In case of piles, prepare a dish of Palash leaves in ghee or oil and consume it with curds.
Palash bark : Prepare 50 gm. Extract by boiling Palash bark in water. Cool and add sugar candy to it. It is a useful therapy for bleeding from nose, urinary tract or uterus.
Palash wood resin (gum):1-3 grams of Palash resin taken with Amla juice or with milk sweetened by candied sugar strengthens the bones, fortifies the body to make it healthy, robust and virile. Its gum mixed in hot water is a tested therapy in watery stool and chronic diarrhhoea.
40
225
50
25
15
60
50
20
15
15
15
15
15
20
20
10
50
38
60
60
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.