
पर्वों का पुंज : दीपावली
दीपावली उल्लास, आनंद और प्रसन्नता बढ़ानेवाले हमारे पर्वों में अग्रणी स्थान पर है । धनतेरस, काली चौदस, दीपावली, नूतन वर्ष और भाईदूज - इन पाँच दिनों का उत्सव है ‘दीपावली’ । भारतीय संस्कृति के ऋषियों-मुनियों, संतों-महापुरुषों की यह दूरदृष्टि रही है, जो ऐसे पर्वों के माध्यम से वे समाज के लिए आत्मिक आनंद और शाश्वत सुख का मार्ग प्रशस्त करते आये हैं । पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा दीपावली पर्व के निमित्त किये गये सत्संगों का संकलन प्रस्तुत पुस्तक ‘पर्वों का पुंज : दीपावली’ में किया गया है । इस पर्व को कैसे मनायें कि अपने भीतर परमात्म-प्रकाश प्रकाशित हो, यह युक्ति इस पुस्तक में बतायी गयी है ।
इसमें है :
* संत-सम्मत दीपावली मनायें - गरीबों के घर भी दीप जलायें, कपड़े बाँटें, मिठाई खिलायें
* उल्लासपूर्ण जीवन जीना सिखाती है सनातन संस्कृति
* आनंद और उत्सव के इन 5 दिनों में क्या करें ?
* दीपमालाओं का प्रकाश करो पर आत्मज्योति भी जगाओ
* दीपावली पर एक अनूठा आशीर्वाद
* दीपावली मनाने का तात्त्विक दृष्टिकोण
* क्या करें, जिससे आपकी दिवाली रोज बनी रहेगी ?
* लक्ष्मी-पूजन का पौराणिक इतिहास
* लक्ष्मीजी की प्राप्ति किसको ?
* दीपावली पर लक्ष्मीप्राप्ति की सचोट साधना-विधियाँ
* भाईदूज : भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक
* अग्नि-प्रकोप के शिकार होने पर क्या करें ?
* पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का दीपावली संदेश
* विजयादशमी पर क्या करें ?
* सच्ची विजय क्या है ? उसे कैसे पायें ?
12
45
15
13
4
15
11
7
6
4
2
10
4
3
10
7
4
7
4
6
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.