
आँखों का रक्षाकवच - संतकृपा सूरमा
Santkripa Kohl (Surma)
A protective shield for the eyes
This medicine, prepared under the guidance of eminent Ayurvedic Physicians and PujyaSantShriAsharamjiBapu and tried by the latter, is a shield for the eyes.
It has been prepared by the recipe described in shastras and fortified with exposure to the cool moonlight on SharadPurnima. It improves eyesight and nourishes the eyes. It cures infections caused by pollution and heals wounds. It soothes the burning sensation in the eyes. It prevents all major and minor diseases of the eyes caused by watching TV, burning the midnight oil, having inadequate sleep, using a computer for long periods of time, etc. Varieties of Bazaar kohl, eye drops and other medicines for eyes, stand nowhere in comparison to this.
* कुशल वैद्यों एवं पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के मार्गदर्शन से बनी व पूज्यश्री द्वारा अनुभूत यह औषधि आँखों का रक्षाकवच है ।
* इसे शास्त्राीय विधि-विधान से बनाकर शरद पूर्णिमा की शीतल चाँदनी से पुष्ट किया गया है ।
* यह नेत्रज्योतिवर्धक व नेत्रपुष्टिकर है । इसे नेत्र निर्मल और सुरक्षित हैं ।
* कफ की प्रधानता से होनेवाले नेत्ररोग जैसे फूली, मोतियाबिंद आदि से रक्षा करता है ।
* प्रदूषण की वजह से होनेवाले संक्रमण (Infection) को ठीक करता है एवं घावों को भरता है ।
* आँखों की जलन कम करता है ।
* टीवी देखने, रात में अधिक देर तक जागने व कार्य करने, पूरी नींद न लेने, कम्प्यूटर पर लगाकर कार्य करने आदि कारणों से भी आँखों में कई प्रकार के छोटे-बड़े रोग उत्पन्न होते हैं, यह सुरमा उन सभी रोगों से आँखों की रक्षा करता है ।
* इसके आगे बाजारू सुरमे, आई ड्रॉप्स या आँखों की अन्य दवाइयाँ कोई मायना नहीं रखतीं ।
पैत्तिक विकारों में शीतवीर्य द्रव्यों का एंव कफज विकारों में उष्णवीर्य वाले लेखन द्रव्यों का प्रयोग करना होता है । पंरतु गुरूकृपा से बना ये संतकृपा सूरमा अपने आप में अद्भुत है जो एक साथ पित्त कफ के दोषों का निवारण कर आँखों के विविध रोगों को दूर करके आँखों की दृष्टि को निर्मल सुरक्षित व पुष्ट करता है ।
इस आधुनिक युग के विविध हानिकारक साधनों जैसे कि कम्प्यूटर, टेलीविजन, मोबाइल, लेपटॉप, एल.ई.डी., चमकदार रोशनी, आँख के श्रृंगार प्रसाधन साथ ही दैनिक आहार-विहार जिसमें फास्ट-फूड, जंग-फूड, बजारू मिर्च मसालेदार भोजन, रात्रि जागरण, चिंता, शोक, क्लेश, क्रोध के कारण आँखो को क्षति होती है ।
इस रफ्तार से भागते तेज युग में त्वरित लाभ हो आँखों का तेज बरकरार रहे इसी ध्येय से जन समाज की पीड़ा को स्वयं की पीड़ा अनुभव करने वाले परम दयालु बापूजी ने इस सूरमे में ऐसी पुष्टिकारक औषधि डलवाई है जिससे लोगों की पीड़ा दूर हो ।
-: आइये देखे :-
मोती पिष्टी :- वातवाहिनी, रक्तवाहिनी, मासँपेशियो को सबल बनाते हुए नेत्र को हानि करने वाले दोषों को हर लेता है ।
प्रवाल पिष्टी :- आँख में बढी तीक्ष्णता, अम्लता, उष्णता को हर कर स्थानीय नाड़ीयो को बल देता है ।
शुद्ध तुतीया :- कई दिनों तक शास्त्रानुसार परिशुद्ध किया ये दृव्य, मासँ वृद्धि बेल दूषित बाहरी संक्रमण को अपने प्रभावी गुणों से नष्ट करता हैं ।
काली मिर्च :- आँखों को खराब करने वाले पित्त कफ का नाश करता है ।
चमेली की कली :- अपने तिक्त कषाय गुण से दोषों का हरण ।
नीम की कोपल :- अपने विषाणुहर व तिक्त गुण से आँखों का इन्फेकशन व दुषित कफ पित्त का शमन करती है इसी प्रकार से अन्य औषधि भी डाली गई है ।
इस प्रकार संतकृपा सुरमा सचमुच में नाम के अनुसार अपने में आँखों को सुरक्षित निरोगी तेजस्वी बनाने की क्षमता रखता है ।
पथ्य :- ऑवला का किसी भी रुप में सेवन, काली किशमीश, गाय का दूध, घृत, मूंग के छिलके वाली दाल ।
अपथ्य :- बाजारू जंग, फास्ट-फूड, दही ।
पालनीय :- रोजाना प्रातः मुखधावन के बाद मुहँ मे ठंडा पानी का कुल्ला भरकर छोटी कटोरी (Eye washer) में भी ठंडा पानी लेकर आँख को उसमें डुबाकर आँख पटपटाना, घुमाना ये प्रकिया दोनों आँखों में दो बार करनी है हर बार मुख का पानी भी बदलना यह विशेष लाभ के लिए है ।
उपयोग-विधि : सुरमे का उपयोग करने से पहले सलाई को पूरी तरह स्वच्छ व सूखे कपड़े से साफ करें । सुरमे का कम-से-कम मात्रा में उपयोग करें । रात को सोते समय इसका एक बार उपयोग करें ।
सावधानियाँ : 11 साल से कम उम्र के बच्चों को सुरमा न लगायें । किसी भी प्रकार के आँखों के ऑपरेशन या लेंस के उपयोग के बाद सुरमे का प्रयोग न करें । इसे साफ और सूखी जगह पर ही रखें ।
नेत्र दीर्घकाल स्वस्थ व सुंदर चमकें तुम्हारे ।
50
125
30
50
30
80
45
50
15
40
40
60
230
40
90
15
50
25
40
80
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.