
Homoeopathic Medicine
Synergy - A natural energy drink for your family
Quantity: 50gms (Sufficient for 100 cups)
Contents:
Chamomile 1x Oscimum Sanctum 1x
Cinnamonum 1x Withania Somnifera 1x
Citrus Limonum 1x Zingiber Off 1x
No added sugar, no preservative, no flavaour, and colour.
Mfg. Lic. No. HP-04-Homeo
SYNERGY
A beautiful combination of best Homoeopathic Remedies, an Energy Drink which gives HEALTH, PROTECTION & ENTHUSIASM to your family.
Calcium, Iron, Vitamins A, B, C, Selenium, Zinc, Magnesium, Phosphorus and Folate in it helps healthy functioning of our nervous system thus relieving migraine, headache due to tea addiction and improves concentration, sharpens memory by increasing mental efficiency. It antidepressant properties fives ease in depression, anxiety, stress and mood swings, giving deep and sound sleep. It also helps in concentration difficulties in children & disorders like Attention Deficit Hyperactivity Disorder (ADHD).
Synergy being a good antiseptic and anti-viral is helpful in conditions like cold-coryza, nasal obstruction, flu, asthma etc. Digestive disorders like heart burn, gas, indigestion, constipation, diarrhea, abdominal swelling and spasms, bloating of abdomen, nausea and vomiting are relieved thus improving digestion.
Regular intake of synergy helps in hypertension by reducing cholesterol. Being a good antioxidant & diuretic, it detoxifies the organs like liver, kidney, bladder, pancreas etc. and also prevents anaemic conditions.
The cetrol in it helps to maintain the insulin level. Gouty pains, muscular spasms, swelling, stiffness, sprain etc. are decreased due to its anti-inflammatory and pain relieving properties.
It’s anti-fungal and anti oxidental properties clears boils-pimples due to oily skin, reduces chalosma and improves facial complexion.
Its thermo genic agents help decreasing weight and obesity by reducing excess body fats. Abandance of Vitamins B2, B6, and B9 in it helps healthy growth of hair making them long, strong and darker.
It increases the quality and quantity of milk; hence lactating mothers are advised to take it twice daily. This will also protect the infant from infections.
Here is how to prepare Synergy
Synergy Hot and Cold Drink
Add 1 spoonful of Synergy with the given spoon to a cup of boiling water after putting off the flame. Cover it for 2-3 min., strain and serve it hot can also refrigerate Synergy Hot Drink and serve it as chilled Synergy Cold Drink with ice cubes.
Synergy is free from sugar, cholesterol, caffeine and saturated fats. It contains almost zero calories natural sweetener hence safe for diabetics.
Halts addiction and harmful effects of TEA.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सिनर्जी
उत्तम होमियोपैथीक औषधियों का एक सुंदर समन्वय, एक ऐसा सिनर्जी ड्रींक जो दे, पुरे परिवार को दिनभर के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्फूर्ति ।
इसमें निहित कैल्शियम, आयरन, विटामिन A, B, C, सेलिनियम, जिंक, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और फोलेट तंत्रिका तंत्र की स्वस्थ कार्यप्रणाली के लिए महत्वपूर्ण तत्त्व है जो माइग्रेन, सामान्य चाय कि लत से होनेवाले सिरदर्द आदि को दूर कर मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाकर एकाग्रता व मेमोरी को शार्प करता है साथ ही इसकी एंटी डिप्रेसेंट प्रोपर्टी डिप्रेशन, एंजाईटी, बैचैनी व स्ट्रेस को कम करके मुड-स्विंग से बचाती है और अच्छी व गहरी नींद लाती है । इसके साथ ही यह बच्चों में ध्यानाभाव एवं अति सक्रियता विकार (ADHD) में भी लाभकारी है ।
सिनर्जी एक अच्छी एंटीसेप्टिक, एंटी वायरल भी है जिससे यह सर्दी-जुकाम, बंद नाक, फ्लू, अस्थमा आदि में विशेष फायदेमंद है । पाचन संबंधी समस्य़ाओं जैसे हार्ट बर्न, गैस, अपच, कब्ज, दस्त, पेट की सूजन व एंठन, पेट फूलना, मितली व उल्टी आदि को ठीक कर भोजन के पाचन में मदद करती है ।
सिनर्जी का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल को कम करके हाई बीपी में लाभ करता है साथ ही यह एक अच्छी एंटी ऑक्सीडेंट व डायूरेटिक होने से शरीर में एकत्र हुए विषैले तत्त्वों को बाहर निकालकर लिवर, किडनी, ब्लैडर, पेनक्रियाज आदि अंगो को डिटॉक्सिफाय करती है और एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाती है ।
इससे निहित सिट्रोल, इंसुलिन का सही लेवल बनाने में सहयोग करता है । इसकी एंटी इन्फ्लेमेट्री व पेन रिलीविंग प्रॉपर्टीज गठिया के दर्दों में, मांसपेशियों कि एंठन, सुजन, जकड़न, स्प्रेन आदि में खुब लाभ करती है ।
इसकी एंटी फंगल व एंटी ऑक्सीडेंटल प्रॉपर्टीज ऑयली स्किन में होनेवाले फोड़े – फूंसी, पींपल्स, चेहरे की झाईयाँ दूर कर त्वचा की टोनिंग कर निखार लाती है ।
इसमें थर्मोजेनिक एजेंट होते है जो अनावश्यक चर्बी को हटाकर वजन और मोटापे को कम करते है । इसमें बालों के लिए आवश्यक B2, B6, व B9 विटामिन्स की भरपुर मात्रा है जो बालो को काले-घने और मजबूत बनाते है ।
सिनर्जी में दूध बढ़ाने की अपार क्षमता है अतः दूध पिलाने वाली माताओं को प्रतिदिन कम से कम दिन में दो बार पीना ही चाहिए जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में वृद्धि होती है और शिशु की संक्रमण से रक्षा भ होती है ।
ऐसे तैयार करें सिनर्जी
सिनर्जी हॉट व कोल्ड ड्रिंक
पैकेट में दिए गय चम्चच से 1 चम्चच सिनर्जी 1 कप उबलते हुए पानी में (आँच से उतारने के बाद) डालकर 2 से 3 मिनट के लिए ढक कर रखें फिर छानकर गर्मा गर्म सर्व करें या सिनर्जी हॉट ड्रिंक को रेफ्रिजरेट करें और आईस क्यूब के साथ चिल्ड सिनर्जी कोल्ड ड्रिंक सर्व करें ।
सिनर्जी – चीनी, कोलेस्ट्रॉल, कैफीन, संतृप्त वसा से रहित है तथा शुगर फ्री है जिस में चीनी के स्थान पर लगभग जीरो केलोरीज युक्त नेचुरल स्वीटनर है जो डायबिटिज रोगियों के लिए सेफ है ।
साधरण चाय की लत और उसके दुष्प्रभावों से बचने हेतु प्रतिदिन प्रयोग करें ।
40
120
65
99
60
95
150
200
80
80
90
60
60
60
60
60
60
60
60
70
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.