घृतकुमारी शैम्पू (एलोवेरा शैम्पू)
Ingredients – सामग्री
ग्वारपाठा, नीम एवं बेर पत्तों का रस
Aloe Vera Shampoo Benefits in Hindi [Aloe Vera Shampoo ke Fayde]
*अगर आप अपने बालों की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तो एलोवेरा शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं । एलोवेरा विटामिन ए, विटामिन ई से भरपूर होता है । ये विटामिंस बालों की वृद्धि करते हैं ।
*एलोवेरा शैम्पू बालों को जड़ों से नमी प्रदान करता है ।
*घृतकुमारी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो रूसी पैदा करने वाली समस्याओं को दूर करता है । जिन लोगों को रूसी की समस्या रहती है, उन्हें एलोवेरा शैंपू का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ।
*यह सिर पर होने वाली खुजली से भी राहत दिलाता है ।
*एलोवेरा विटामिन ई का अच्छा स्रोत है । इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है । बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं ।
*एलोवेरा शैम्पू बालों की कंडिशनिंग करता है, बालों को खूबसूरत बनाता है ।
*अगर आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं, बालों की चमक खो रहे हैं, तो एलोवेरा शैम्पू का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ।
*यह सिर की त्वचा को आरोग्यता प्रदान करता है ।
*घुँघराले बालों की लोच को कम करने में मदद करता है ।
*एलोवेरा शैम्पू सिर की कोशिकीय के सम्पोषण को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है ।
*यह सिर की त्वचा में सूजन का प्रतिरोध करने, गर्मी के नुकसान से बालों को बचाने में मदद करता है ।
How To Use Aloe Vera Shampoo – उपयोग विधि [Kaise Upyog Kare] – Dosage
*बालों में घृतकुमारी शैम्पू लगाने से पहले आपको बालों को अच्छी तरह से पानी से 2 से 3 मिनट तक गीला करना चाहिए । ऐसा करने से आपके बाल घृतकुमारी शैम्पू को अच्छी तरह से सोख पाएंगे।
*घृतकुमारी शैम्पू करने के दौरान आपका ध्यान स्कैल्प एरिया पर होना चाहिए जहां बालों की जड़ें हैं ना की बालों के सिरों पर ।
*गीले बालों में एक बार घृतकुमारी शैम्पू लगाने के बाद उसे तुरंत पानी से न धो दें । घृतकुमारी शैम्पू को बालों में 2-3 मिनट तक लगा रहने दें ताकि वह अपना काम कर सके ।
तत्व गुण विश्लेषण
*घृतकुमारी (एलोवेरा) में कई सक्रिय तत्व और खनिज होते हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं । घृतकुमारी में फैटी एसिड तथा अमीनो एसिड होते हैं और विटामिन ए, बी 12, सी और ई से भरपूर होते हैं । इसके अलावा घृतकुमारी में एंजाइम होते हैं जो वसा को तोड़ते हैं और बालों से किसी भी अतिरिक्त तेल (सीबम) को हटा देते हैं ।
*घृतकुमारी से संबंधित एक शोध में माना गया है कि यह बालों को जरूरी पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है । साथ ही घृतकुमारी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों को मजबूत बनाने का काम कर सकता है । इस तरह घृतकुमारी बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है ।
इस आधार पर माना जा सकता है कि घृतकुमारी बालों के लिए उपयोगी है और बालों के विकास में सहायक साबित हो सकता है ।
*घृतकुमारी से जुड़े एक शोध में माना गया है कि इसमें एंटी डैंड्रफ (डैंड्रफ हटाने वाला) प्रभाव पाया जाता है । इस कारण घृतकुमारी हेयर कन्डीशनर और शैम्पू में मुख्य घटक के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है । इसके साथ ही घृतकुमारी स्किन से संबंधित खुजली को दूर करने में भी सहायक हो सकता है ।
इस काम में घृतकुमारी में मौजूद विटामिन बी1, बी2, बी6 और बी12 के साथ विटामिन-सी अहम भूमिका निभाते हैं । ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली में घृतकुमारी मददगार हो सकता है ।
*घृतकुमारी (एलोवेरा) का इस्तेमाल बालों को गिरने और झड़ने से बचाने का काम भी कर सकता है । घृतकुमारी से संबंधित बालों पर किए गए एक शोध में इस बात का साफ जिक्र मिलता है । शोध में माना गया है कि घृतकुमारी में मौजूद सिस्टीन (Cysteine) और लाइसिन (Lysine) नाम के तत्व पाए जाते हैं, जो बाल कम होने की समस्या को रोकने में सहायक होते हैं । इस आधार पर घृतकुमारी को बालों को गिरने और झड़ने से बचाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है ।
*घृतकुमारी एंटी-बैक्टीरियल प्रभाव से भी समृद्ध होता है । वहीं, इसमें छह तरह के एंटीसेप्टिक एजेंट पाए जाते हैं, जिनमें ल्यूपेओल, सैलिसिलिक एसिड, यूरिया नाइट्रोजन, सिन्नामोनिक एसिड, फिनोल और सल्फर शामिल हैं
। इन सभी की मौजूदगी के कारण यह स्कैल्प पर होने वाले इन्फेक्शन से बचाव करने में सक्षम हो सकता है । इसके साथ ही, घृतकुमारी बालों की नमी बरकरार रखता है घृतकुमारी best shampoo for hair fall in india without chemicals है और इसलिए इसे कंडीशनर के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है ।
Reviews
There are no reviews yet.