चंदन साबुन
Ingredients – सामग्री
- चंदन
- प्राकृतिक तेल
- गाय का देशी घी
- प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण
Chandan Soap Benefits in Hindi [Chandan Soap ke Fayde]
- चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासे और घावों को भरने में मदद करते हैं ।
- धूल और गंदगी से आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया पनपते हैं जिससे हो सकते हैं त्वचा सम्बंधी विकार, चंदन शीतलता प्रदान कर राहत देता है ।
- इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों या सूर्य के प्रभाव के कारण त्वचा में होने वाली जलन को रोकने में मदद करते हैं ।
- सूरज की हानिकारक किरणों से खुद को बचाना बेहद जरूरी है । चंदन में मौजूद प्राकृतिक तेल सांवलेपन को हटाने में मदद करता है ।
- यह त्वचा के मुलायम ऊतकों में मामूली संकुचन लाकर छिद्रों में कसावट लाता है ।
- प्राकृतिक साबुन को बनाने की प्रक्रिया में एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों को सहेज कर रखा जाता है । एंटी-ऑक्सीडेंट की मौजूदगी त्वचा की चमक को बेहतर बनाने में मदद करती है और त्वचा को ताज़ा व जवान भी बनाती है ।
- चंदन लाभकारी जीवाणुओं का पोषक है ।
- चंदन साबुन कीटाणु रहित भी होते हैं और ये पिंपल व मुंहासों को दूर रखने में भी मदद करते हैं ।
- चंदन साबुन सौम्य होते हैं ये आपकी त्वचा के पीएच बैलेंस को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं ।
How To Use Chandan Soap – उपयोग विधि [Kaise Upyog Karein] – Dosage
- ध्यान दें कि चंदन साबुन लगाने से पहले चेहरा पानी से गीला हो चुका हो ।
- नहाने से पहले हाथों को चंदन साबुन से धोना भी बहुत जरूरी है ।
- चंदन साबुन को हाथों पर रगड़कर अच्छी मात्रा में झाग उठाएं ।
- इसके बाद इसे दोनों हाथों से चेहरे पर लगाएं ।
कुछ वैज्ञानिक तथ्य
- साधारण साबुन में हानिकारक तत्व होते हैं जैसे पैराबेन, ट्राइक्लोसन, सल्फेट आदि । ये आपके शरीर के प्रजनन अंगों को प्रभावित कर सकते हैं, हार्मोन को बढ़ा सकते हैं और कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम करते हैं । इसलिए अपनी दिनचर्या में प्राकृतिक चंदन साबुन का उपयोग करें ताकि आपकी त्वचा ताज़ा और स्वस्थ दिखाई दे ।
- प्राकृतिक चंदन साबुन के बारे में आप जानते ही हैं कि ये पर्यावरण अनुकूल होते हैं, सुरक्षित होते हैं और इन्हें फिर से उपयोग किया जा सकता है क्योंकि ये प्राकृतिक तत्वों से बने होते हैं, जो पानी में बहकर फिर से पर्यावरण में मिल जाते हैं । वहीं दूसरी ओर साधारण साबुन में हानिकारक केमिकल और पेस्टिसाइड होते हैं, जो पानी के पर्यावरण को खराब कर सकते हैं और पूरे चक्र को बिगाड़ते हैं ।
- प्राकृतिक चंदन साबुन सौम्य होते हैं ये आपकी त्वचा के पीएच बैलेंस को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इस कारण आपको स्किन को खुजली का खतरा भी कम रहता है ।
Reviews
There are no reviews yet.