ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन
Glycerine Soap Benefits in Hindi [Glycerine Soap ke Fayde]
- ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है बल्कि त्वचा में अंदर से हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है । यह त्वचा के निचले स्तर (डर्मिस) से नमी को ऊपरी स्तर (एपिडर्मिस) तक खींचता है, जिससे त्वचा अंदर से मॉइस्चराइज हो जाती है और त्वचा पर चमक बनाए रखने में मदद मिलती है ।
- इसके अलावा ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन के फायदे की बात करें तो ये त्वचा में शांत सनसनी पैदा करता है जो कि संवेदनशील त्वचा को भी कोमल बनाता है । इसके अलावा जिनकी स्किन सूरज की तेज रोशनी और बाहरी प्रदूषण से डैमेज हो गई है उनके लिए ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन का इस्तेमाल त्वचा को रिफ्रेश करने में मदद करता है ।
- ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन त्वचा की टोनिंग में मदद करता है । ये त्वचा के अंदर जाकर तरोताजा करता है । ये फ्री रेडिकल्स के कारण त्वचा को होने वाले नुकसानों में कमी लाता है और त्वचा को अंदर से कसता है । साथ ही ग्लिसरीन त्वचा की रक्षा करता है और त्वचा पर नमी की सुरक्षात्मक परत को बनाए रखने में मदद करता है ।
- ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन त्वचा और उन तत्वों के बीच एक अवरोध पैदा करता है जो इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
- ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन त्वचा को अंदर से एक्सफोलिएट करता है । इसकी खास बात ये है कि जब आप ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो त्वचा को ऑयली नहीं बनाता और ना ही स्किन पोर्स को बंद करता है । इस तरह ये सुरक्षित क्लींजर की तरह भी काम करता है ।
- इससे त्वचा पर मुहांसे नहीं होते । साथ ही ये पिगमेंटेशन को कम करने में भी मददगार है ।
- ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन का उपयोग झुर्रियों को कम करने के लिए भी किया जाता है । ये त्वचा की महीन रेखाओं को कम करता है । ये पहले तो त्वचा में नमी प्रदान करता है और फिर इसे अंदर से भरता है यानी कि टूटी हुई त्वचा की टोनिंग करता है ।
- यह त्वचा की लोचपन को बढ़ावा देता है और झुर्रियों को होने से रोकता है । इस तरह ये एक बेहतरीन एंटी एजिंग प्रोडक्ट है।
- ब्लैकहेड्स त्वचा की खूबसूरती छीन लेते हैं । ऐसे में ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन को हटाने में मददगार है । ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन की मदद से आप त्वचा के पोर्स को अंदर से साफ कर सकते हैं जो कि ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करता है ।
How To Use Glycerine Soap – उपयोग विधि [Kaise Upyog Kare] – Dosage
- ध्यान दें कि ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन लगाने से पहले चेहरा पानी से गीला हो चुका हो ।
- नहाने से पहले हाथों को ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन से धोना भी बहुत जरूरी है ।
- ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन को हाथों पर रगड़कर अच्छी मात्रा में झाग उठाएं ।
- इसके बाद ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन को दोनों हाथों से चेहरे पर लगाएं ।
कुछ वैज्ञानिक तथ्य :
- आम साबुन में कई तरह के हानिकारक तत्व होते हैं जैसे पैराबेन, ट्राइक्लोसन, सल्फेट आदि । ये आपके शरीर के प्रजनन अंगों को भी प्रभावित कर सकते हैं, हार्मोन को बढ़ा सकते हैं और कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम करते हैं ।
- इसलिए अपनी दिनचर्या में सिर्फ प्राकृतिक Best glycerin soap का उपयोग करें ताकि आपकी त्वचा ताज़ा और स्वस्थ दिखाई दे । प्राकृतिक साबुन के बारे में आप जानते ही हैं कि ये पर्यावरण अनुकूल होते हैं, सुरक्षित होते हैं और इन्हें फिर से उपयोग भी किया जा सकता है क्योंकि ये प्राकृतिक तत्वों से बने होते हैं, जो पानी में बहकर फिर से पर्यावरण में मिल जाते हैं । वहीं दूसरी ओर आम साबुन में कई तरह के हानिकारक केमिकल और पेस्टिसाइड होते हैं, जो पानी के पर्यावरण को खराब कर सकते हैं और पूरे चक्र को बिगाड़ते हैं । प्राकृतिक साबुन सौम्य होते हैं ये आपकी त्वचा के पीएच बैलेंस को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इस कारण आपको स्किन को खुजली का खतरा भी कम रहता है ।
- ग्लिसरीन हमेशा से ही एक मॉइस्चराइजर और ह्यूमिकटेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है । दरअसल, ये त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करता है । ग्लिसरीन, ग्लिसरॉल है जो कि शुगर और अल्कोहल का कार्बनिक कंपाउंड है और कई बार साबुन बनाने की प्रक्रिया में सब-प्रोडक्ट के रूप में निकलता है । ये गाढ़ा, रंगहीन, गंधहीन और थोड़ा मीठा स्वाद वाला तरल पदार्थ है जो छूने में चिपचिपा सा होता है । ग्लिसरीन को लोग खाने में, चेहरे पर लगाने और बालों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं । ज्यादातर ड्राई त्वचा और खुश्की वाले लोग ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं । ये त्वचा को नमी प्रदान करता है और त्वचा को अंदर से रिफ्रेश करके ड्राईनेस में कमी लाता है । इसके अलावा ग्लिसरीन को ऑयली और सेंसिटिव त्वचा वाले लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- ग्लिसरीन स्किन की देखभाल करने वाले कई मॉइस्चराइजिंग प्रोडक्ट्स में पाया जाता है । ग्लिसरीन का उपयोग ग्लिसरीन नीम तुलसी साबुन में सामग्री के रूप में किया जाता है । यह एक हुमेक्टैंट है । हुमेक्टैंट एक ऐसा पदार्थ है जो हवा से नमी ऐब्सॉर्ब करता है या त्वचा के अंदर की परत से पानी खींचकर त्वचा की ऊपरी परत पर लाता है ।
- नतीजतन ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट करती है, डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है और त्वचा को चमकदार बनाती है ।
- जिन लोगों की त्वचा ड्राई रहती है वह जानते हैं कि बारिश का मौसम ही उनके लिए सामान्य होता है । त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए आप कुछ खास साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ग्लिसरीन युक्त होते हैं । यही त्वचा में नमी रखते हैं और ड्राई होने से बचाते हैं, यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं और त्वचा को नम बनाए रखता हैं ।
Reviews
There are no reviews yet.