About – Kapoor for Pooja
- शुद्ध कपूर (संस्कृत : कर्पूर) उड़नशील वानस्पतिक द्रव्य है । यह श्वेत रंग का मोम जैसा पदार्थ है । इसमें एक तीखी गंध होती है । कपूर को संस्कृत में कर्पूर, फारसी में काफ़ूर और अंग्रेजी में कैंफ़र कहते हैं ।
- कपूर का रासायनिक नाम C10H16O है ।
- शुद्ध कपूर उत्तम वातहर, दीपक और पूतिहर होता है । त्वचा और फुफ्फुस के द्वारा उत्सर्जित होने के कारण यह स्वेदजनक और कफघ्न होता है । न्यूनाधिक मात्रा में कपूर की क्रिया भिन्न-भिन्न होती है । साधारण औषधीय मात्रा में इससे प्रारंभ में सर्वाधिक उत्तेजन, विशेषत : हृदय, श्वसन तथा मस्तिष्क, में होता है ।
- पीछे कपूर के अवसादन, वेदनास्थापन और संकोच-विकास-प्रतिबंधक गुण देखने में आते हैं । अधिक मात्रा में कपूर दाहजनक और मादक विष हो जाता है ।
- बालों में रूसी होने और बाल झड़ने के लिए नारियल तेल और कपूर का मिश्रण एक कारगर उपाय है । कपूर में एंटी फंगल यानि एंटी डैंड्रफ का गुण पाया जाता है जो कि रूसी को कम करने के साथ -साथ बालों को झड़ने से भी रोकता है । कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर प्रयोग करने से ज्यादा लाभ मिलता है ।
Ingredients – सामग्री
- शुद्ध कपूर
Kapoor for Pooja Benefits in Hindi [Kapoor for Pooja ke Fayde]
- कपूर को जलाने से वायु शुद्ध होती है । कपूर दूषित वायु से फैलने वाले रोगों से बचाने के साथ-साथ मच्छर और मक्खियों को भी आने से रोकता है ।
- मच्छरों को भागने में कपूर एक अचूक उपाय है क्योंकि कपूर के जलने से एक प्रकार की सुगन्धित गंध निकलती है, जो कि मच्छरों को दूर भगाने में सहायक होती है ।
- बालों में रूसी होने और बाल झड़ने के लिए नारियल तेल और कपूर का मिश्रण एक कारगर उपाय है । कपूर में एंटी फंगल यानि एंटी डैंड्रफ का गुण पाया जाता है जो कि रूसी को कम करने के साथ -साथ बालों को झड़ने से भी रोकता है । कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर प्रयोग करने से ज्यादा लाभ मिलता है ।
- खाँसी की समस्या में कपूर का उपयोग फायदेमंद होता है । खाँसी यदि रात की नींद ख़राब कर रही है तो इसे शांत करने के लिए कपूर को सरसों या तिल के तेल में डाल कर कुछ समय के लिए रख दें । फिर इस तेल से पीठ और छाती पर हल्के हाथ से मालिश करें जिससे खाँसी शांत होती है, क्योंकि कपूर में कफ को शांत करने का गुण होता है ।
- दझिण भारत के मन्दिरों के चरणामृत में भी कपूर मिलाया जाता है ।
How To Use Kapoor for Pooja – उपयोग विधि [Kaise Upyog Kare] – Dosage
- कपूर की गोलीयों को दीये में रख कर जला दें
- कपूर की गोलीयों को नारीयल के तेल में डाल कर बालों में लगायें
- कपूर की गोलीयों को पीस कर हवन में उपयोग करें
Precaution – सावधानी
अनेक जगह नारियल तेल और organic Kapur का उपयोग खुजली आदि की रोकथाम के लिए किया जाता है, तो कई स्थानों पर कपूर को जलाकर फायदे लिए जाते हैं, लेकिन किसी भी रोग के इलाज में कपूर की कोई विशेष मात्रा निर्धारित नहीं है । हमेशा कपूर का उपयोग चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही करें ।
Reviews
There are no reviews yet.