Ingredients – सामग्री
तुलसी के पौधे की लकड़ी
Tulsi Mala Benefits in Hindi [Tulsi Mala ke Fayde]
- तुलसी की माला गले में धारण करके जप, तप, यज्ञ, व्रत, दान और सत्कर्म करने से हजार गुना लाभ होता है ।
- यह अकाल मृत्यु को हरती है,रोगप्रतिकारक क्षमता बढ़ाती है ।
- तुलसी सम्पूर्ण लोको में श्रेष्ठ, शुभ तथा भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाली है ।
- तुलसी माला से जुड़े कुछ वैज्ञानिक तथ्य :
- तुलसी की माला धारण करने से जरूरी एक्यूप्रेशर पॉइंट्स पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव से बाहर निकलने में मदद मिलती है और सेहत में सुधार होता है।
- तुलसी की माला पहनने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों का विद्युतशक्ति धारण करने का सामर्थ्य बढ़ता है।
- गले में तुलसी माला पहनने से विद्युत तरंगे निकलती हैं जो रक्त संचार में रुकावट नहीं आने देतीं।
- तुलसी की लकड़ी से बनी माला में एक खास तरह का द्रव्य होता है, जिससे मानसिक तनाव दूर होता है। मन में उत्साह बढ़ता है।
- तुलसी की लकड़ियों से बनी माला शरीर से लगी रहती है तो ये कफ और वात दोष को दूर करने में मददगार होती है। इससे शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहता है।
- तुलसी के पौधे वायु प्रदूषण को भी कम करते हैं। इस पौधे की लकड़ी से ही माला बनाई जाती है जो शारीरिक और मानिसक तौर से महत्वपूर्ण है।
How To Use Tulsi Mala – उपयोग विधि [Kaise Upyog Karein] – Dosage
तुलसी माला को रविवार, एकादशी, द्वादशी को छोड़कर किसी भी दिन गुरु अथवा नारायण के श्रीचित्र को स्पर्श करवा के धारण कर सकते हैं ।
Reviews
There are no reviews yet.