
होमियो पॉवर केअर
* होमियो पॉवर केयर क्या है ?
होमियोपैथी की ओर से प्राणिमात्र को स्वास्थ्य, शक्ति एवं रोगों से सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है 'होमियो पॉवर केयर
*मुझे होमियो पॉवर केयर क्यों लेना चाहिए ?
क्या आप विश्वासपूर्वक कह सकते हैं कि आप प्रतिदिन जो खाना खा रहे हैं, वह अपने आपमें पूर्णतया संतुलित है ? क्या वह आपको दिनभर के कार्य करने के बाद भी बिना थकावट के पूरी तरह तरोताजा बनाये रखने में सक्षम है ? शायद नहीं !
सुबह उठने पर क्या आप अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं? शायद नहीं ना ! और हाँ, आजकल के प्रदूषण और कीटनाशकों के द्वारा पैदा हुए अन्न में पोषक तत्त्वों की भारी कमी नहीं हो गयी है क्या ? इसीलिए हम लाये। हैं आपके लिए होमियो पॉवर केयर
यदि सिर्फ १ गोली सुबह नाश्ते से पहले व १ गोली शाम को भोजन से पहले चूसी जाये तो आप अपने दिनभर के कार्य को बिना थके हुए पूरा करके भी रहेंगे बिल्कुल तरोताजा ।
* अगर मैं होमियो पॉवर केयर लेना भूल जाऊँ तो क्या होगा? यदि आप नाश्ते से पहले इसे लेना भूल गये हैं तो दोपहर के भोजन से पहले ले सकते हैं। अगर पूरे दिन इसे लेना भूल गये हैं तो बिना किसी परेशानी के अगले दिन ले सकते हैं।
* होमियो पॉवर केयर मेरे शरीर को किस प्रकार मदद करता है ?
होमियो पॉवर केयर में भरे हैं वे सारे पोषक तत्त्व जो दें आपके शरीर के हर हिस्से को उचित पोषण, उत्तम स्वास्थ्य और ढेर सारी ऊर्जा ! इसमें हैं: A) लेक्टोफेरीन (LF) नामक प्रोटीन जो कि एंटीऑक्सीडेंट,एंटीएजिंग, एंटीएलर्जिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल, एंटीपैरासाइटिक और एंटीट्यूमरल कार्य करता है। साथ-ही-साथ यह आपको कैंसर से भी बचाता है। B) प्रोलीन रिच पालीपेप्टाइड्स (PRP) रोगप्रतिरोधी तंत्र के टी-सेल्स पर अपनी क्रिया करके अल्झाइमर्स और एड्स जैसे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर्स से उत्पन्न रोगों में बहुत ही लाभ पहुँचाता है।
C) केसीन और उसके पेप्टाइड्स अस्थियों और दाँतों के अक्षरण को रोकते हैं तथा डायबिटीज, ब्लडप्रेशर एवं ट्यूमर ग्रोथ जैसे रोगों को नियंत्रित करते हैं।
D) ग्लाइको मेक्रो पेप्टाइड्स (GMP) एंटीथ्रोम्बोटिक गुणों से भरपूर है, जो आपकी रक्तवाहिनियों में अनावश्यक रूप से बननेवाले रक्त के थक्कों को रोकता है।
(E) अल्फा-लेक्टा एल्ब्यूमिन (LA) यह एंटीवाइरल, एंटीट्यूमरल गुणों के साथ एंटीस्ट्रेस एजेंट भी है, जो आपको दिनभर की थकान से बचाता है तथा कुपोषित लोगों का वजन बढ़ाने में सहयोगी होता है। होमियो पॉवर केयर में विटामिन ए, सी व ई तथा कॉपर, जिंक और आयरन के खनिज लवण और कई प्रकार के फैटी एसिड्स व ग्लूटाथियोन होते हैं, जो एंटीऑक्सीडेन्ट्स का कार्य करते हैं और आपके शरीर को जल्दी बूढ़ा होने से बचाते हैं।
होमियो पॉवर केयर में अस्थमा एवं विभिन्न प्रकार की एलर्जी से पीड़ित रोगियों के लिए कई प्रकार के एंटीबॉडीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
* उपरोक्त पोषक तत्व नैसर्मिक कोलस्ट्रम में निहित हैं।
* क्या होमियो पॉवर केयर लेने से वजन बढ़ता या घटता है ?
होमियो पॉवर केयर एक माँ की तरह आपके शरीर में कार्य करता है, जो कि शरीर में जमा अनावश्यक चर्बी को कम करके आपकी मसल्स को देता है एक्स्ट्रा स्ट्रेन्थ ।
* क्या होमियो पॉवर केयर मेरे लिए उचित है ? जी हाँ! एक साल से अधिक उम्रवाला कोई भी व्यक्ति होमियो पॉवर केयर ले सकता है। वैसे तो इसे १५ वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए खास तौर से बनाया गया है लेकिन १ वर्ष की उम्र के बाद वाले भी ले सकते हैं।
होमियो पॉवर केयर डायबिटीज, हृदयरोग, अस्थमा, आर्थराइटिस, कैंसर, एड्स, टी.बी., अल्झाइमर्स डिसीज, एनीमिया व विभिन्न प्रकार के दर्दों में तथा खिलाड़ियों के लिए बहुत ही लाभदायक है।
रोगी अपनी नियमित दवाइयों के साथ इसे बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं। गर्भावस्था के दौरान एवं स्तनपान करानेवाली माताओं को इसे विशेष तौर पर लेना चाहिए। * क्या मैं होमियो पॉवर केयर लेना शुरू करने के बाद इसे बंद कर सकता हूँ ?
होमियो पॉवर केयर का कोई भी कंटेंट आपके शरीर को आदत नहीं लगाता है। आप इसे खाना कभी बंद कर सकते हैं। जैसे ही आप इसे बंद करेंगे आपका शरीर अपने पहलेवाले एनर्जी लेवल पर पुनः पहुँच जायेगा और इस परिवर्तन को आप खुद भी महसूस कर सकते हैं।
क्या होमियो पॉवर केयर के कोई साइड इफेक्ट्स भी हैं? बिल्कुल नहीं ! होमियो पॉवर केयर बनाया गया है होमियोपैथी के सिद्धांतानुसार और आप जानते ही हैं, होमियोपैथी एक हानिरहित चिकित्सा पद्धति है।
-------------------------------------------------------------------------------------
(Homoeo Power Care)
Quantity: 90 Tablets
* Increases immunity and working capacity.
* Capable of eradicating all physical diseases.
* Helps in physical growth and in the regeneration of cells.
* Amazing benefits to patients suffering from diseases like AIDS, cancer, tuberculosis, etc.
* Excellent health tonic for pregnant women and lactating mothers.
* Good for intellectuals, manual workers, and the aged.
* These pills contain such nutrients that provide adequate nutrition, excellent health and a lot of energy! These pills boost immunity and efficiency. They help in physical growth and regeneration of body cells. It is an excellent tonic for pregnant women and lactating mothers. It is a boon for intellectuals, manual workers, sportspersons and the aged.
* Scientists have proven that the milk of cow breeds like Jersey, Holstein, etc.(i.e.'A1' milk)increases the risk of diseases etc. whereas, the milk of Desi cows (i.e. 'A2'milk) prevents many such diseases and miraculously increases strength, intellect, vigour, intellectual prowess, etc.
Now available at a discount… 90 tablets for just Rs.120/- at all.
50
125
30
50
30
80
45
50
15
40
40
60
230
40
90
15
50
25
40
80
All major credit, debit cards & Net Banking options available.
Order any product through Android or iphone app
100% MoneyBack Guarantee.
Copyright © Ashram eStore. All rights reserved.